गोल्डन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, कैशलेस मिलेगी जल्द ये सुविधा…

0
260

उत्तराखंड में आयुष्मान योजना से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि योजना के तहत अब गोल्डन कार्ड पर प्रदेश के कर्मचारियों, पेंशनरों और उनके आश्रितों को जांच और दवाइयों के लिए कैशलेस सुविधा मिलेगी। जल्द ही इसके लिए शासनादेश जारी किया जाएगा। जिसके बाद ये कैशलेस सुविधा लोगों को मिल सकेगी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गोल्डन कार्ड धारक कर्मचारियों व पेंशनरों को कैशलेस पर जांच व दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी लैब को आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध किया जाएगा। जहां पर कार्मिकों को डॉक्टर का पर्चा और गोल्डन कार्ड दिखा कर दवाइयां व जांच की सुविधा मिलेगी। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से मेडिकल स्टोर व पैथोलॉजी लैब को भुगतान किया जाएगा। इस व्यवस्था के शुरू होने से उन्हें बीमारियों की जांच और दवाइयों के लिए नकद भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

बताया जा रहा है कि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग गोल्डन कार्ड में नई सुविधा के लिए एसओपी (मानक प्रचालन प्रक्रिया) तैयार कर रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने 1 जनवरी 2021 में आयुष्मान योजना के तहत राज्य सरकार स्वास्थ्य स्कीम (सीजीएचएस) में कर्मचारियों और पेंशनरों और उनके आश्रितों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा शुरू की थी। कैशलेस इलाज की सुविधा के लिए कर्मचारियों व पेंशनरों से प्रति माह के हिसाब से अंशदान लिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here