शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी, नई आबकारी नीति को मिली मंजूरी…

0
156

प्रदेश में शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। धामी सरकार ने शराब की महंगी कीमतों से राहत दे दी है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट ने आज नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब जहां माना जा रहा है कि प्रदेश का राजस्व बढ़ेगा तो वहीं तस्करी पर रोक लग सकती है। इतना ही नहीं अब प्रदेश में देशी-विदेशी शराब सस्ती हो जाएगी।

ये किए गए प्रावधान

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तर प्रदेश से शराब तस्करी के मामले को देखते हुए धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुकाबले उत्तराखंड में शराब के दाम मात्र 20 से 30 रुपए तक ही महंगे रहेंगे। लिहाजा, उत्तराखंड में आगामी वित्तीय वर्ष में शराब सस्ती होगी। पहले यूपी के मुकाबले उत्तराखंड में 150 से 200 रुपये तक शराब महंगी थी। इसके साथ ही पुराने ठेकेदार 15 फीसदी अधिक टैक्स देकर अपनी दुकान के आवंटन को अगले एक साल के लिए रिन्यू कर सकेंगे

प्रति बोतल पर 3 रुपए अतिरिक्त सेस

बताया जा रहा है कि आबकारी नीति 2023-24 में सेस लगाने का भी प्रावधान किया गया है, जिसके तहत प्रति बोतल 3 रुपए अतिरिक्त सेस लिया जाएगा।  हालांकि, इस नीति के तहत गौवंश संरक्षण, महिला कल्याण और खेल कूद के लिए प्रति बोतल एक-एक रुपए सेस लगाया गया। वहीं इसके साथ ही  कैबिनेट में कोसी और गोला नदी में चलने वाले वाहनों के फिटनेस शुल्क और एकल आवास के नक्शों के पास करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है।