उत्तराखंड के 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा नगद पुरस्कार…

0
99

Uttarakhand News: उत्तराखंड के 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह ने 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को 25 हजार रुपए देने और मुफ्त कोर्स देने का ऐलान किया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शिक्षा मंत्री डा धन सिंह ने आज राज्य स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं कीं। शिक्षा मंत्री ने इस दौरान उन्होंने इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल के टॉपर्स को 2023 से 25-25 हजार रुपए का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की। उन्होंने 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र, विद्यालयों में व्यवसायिक पाठ्यक्रम एवं एडेड विद्यालयों में भी नए सत्र से किताबें मुफ्त में देने सहित अन्य घोषणाएं कीं।

शिक्षा मंत्री ने इस दौरान कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के 22050 शिक्षकों को निशुल्क टैब और नए सत्र में 400 इंटर कॉलेज में व्यवसायिक पाठ्यक्रम शुरू करने के अलावा एडेड स्कूलों में भी नए सत्र से किताबें मुफ्त देने की घोषणा की।