खुशखबरी : चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सीमित संख्या की बाध्यता खत्म, केवल कराना होगा रजिस्ट्रेशन

0
712

देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सीमित संख्या के फैसले को वापस ले लिया है। साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बाध्यता भी खत्म कर दी गई है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेे बड़ा फैसला लिया गया है। जिसको लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की तरफ से आदेश जारी किया गया है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। इसके लिए सरकार ने यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी संख्या की संभावना को देखते हुए सीमित संख्या रखे जाने की कोशिश की थी। जिसको लेकर स्थानीय व्यापारियों और लोगों की तरफ से एतराज भी जताया गया था। यात्रा में संख्या को सीमित न रखकर पहले की तरह ही श्रद्धालुओं को आसानी से धाम तक पहुंचने की मांग की जा रही थी। स्थानीय लोगों की इसी मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने उक्त फैसला लिया है।

एसीएस राधा रतूड़ी की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या को हर दिन सीमित रखे जाने के पूर्व में लिए गए निर्णय को वापस ले लिया गया है। यात्रा के दौरान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को भी खत्म किया गया है। हालांकि, यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक होगा, लेकिन लोग इस दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सरकार के इस निर्णय से यात्रियों को धाम तक पहुंचने में आसानी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here