खुशखबरी काशीपुर : कल से 18 साल से ऊपर वालों को फ्री में यहां लगेगी बूस्टर डोज

0
541

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कल दिनांक 16 जुलाई 2022 शनिवार को निम्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण केंद्र चलाये जा रहे हैं जिसमें 12 से 17 आयु वर्ग के बच्चों, 18 से 59 आयु वर्ग के वयस्कों तथा 60 व 60 से अधिक आयुवर्ग के वयस्कों का कोविड टीकाकरण किया जायेगा।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया कि अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत 18 से 59 वर्ष के उन सभी जनमानस को जिन्हें दूसरी डोज लगे हुए 6 माह पूर्ण हो गए हैं बूस्टर डोज लगाई जाएगी। यह अभियान 15 जुलाई से 30 सितंबर तक सभी सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क चलाया जा रहा है।

कॉर्बिवक़्स/ कोवीशील्ड/ कोवैक्सिन/ बूस्टर डोज़
1. एल.डी.भट्ट SDH, काशीपुर
2. UPHC महेशपुरा, काशीपुर
3. UPHC अलीखां, काशीपुर
4. PHC नारायण नगर, काशीपुर
5. APHC परमानन्दपुर, काशीपुर
6. APHC ढकिया, काशीपुर
7. APHC महुआखेड़ा गंज काशीपुर
8. अग्रवाल सभा, काशीपुर