Good news: योगा टीचरों की होगी जल्द नियुक्ति, कैसे पढ़े…

0
33

देहरादून। राज्य के संकुल विद्यालयों में संविदा पर 1201 शारीरिक शिक्षा एवं योग शिक्षकों) की संविदा पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए विभागीय मंत्री के निर्देशों के क्रम में शासन स्तर पर कसरत भी शुरू हो गई है।

जानकारी के अनुसार विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राज्य में संकुल के 598 माध्यमिक विद्यालयों और 603 बेसिक स्कूलों में प्रत्येक में एक-एक शारीरिक या योग शिक्षक की नियुक्ति की योजना है। इस प्रकार कुल 1201 शारीरिक एवं योग शिक्षकों की संविदा पर नियुक्ति की जाएगी।

Advertisement

इस संबंध में शासन स्तर पर हुई बैठक में सैद्धांतिक सहमति बन गई है। अब शासन माध्यमिक और बेसिक शिक्षा निदेशक से विधिवत प्रस्ताव मांगेगा, ताकि वित्त विभाग का अनुमोदन प्राप्त कर नियुक्तियां की जा सकें।

माना जा रहा है कि सरकार की प्राथमिकता को देखते हुए इस दिशा में तेजी से औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी। इससे योग एवं शारीरिक शिक्षा के प्रशिक्षकों के लिए नये अवसर खुलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here