पर्यटन: चारधाम यात्रा को लेकर हुई अहम बैठक, सरकारी मशीनरी ने लिए निर्णय

0
216

देहरादून। चारधाम यात्रा शुरू होने में 26 दिन शेष बचे हैं और प्रशासन चारधाम यात्रा की व्यवस्थाएं दुरुस्त बनाने में लगा हुआ है। यात्रा को सुगम और हाईटेक बनाने के लिए इस बार प्रशासन की ओर से टूरिस्ट केयर एप लॉन्च किया जा रहा है। जिस ऐप का ट्रायल हो चुका है। ऐप के माध्यम से चारधाम यात्रा करने वाले यात्री अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, साथ ही यात्रा संबंधित जानकारी भी ऐप के माध्यम से पा सकेंगे। इतना ही नहीं बल्कि इस ऐप के जरिए यात्रियों को चारधाम यात्रा के रूट प्लान, ट्रैफिक, पार्किंग, मौसम आदि की जानकारी आसानी से हासिल हो पाएगी।

सोमवार को चारधाम यात्रा को लेकर ऋषिकेश के नगर-निगम स्वर्ण जयंती सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार की ओर से की गई है। बैठक में चार धाम यात्रा से संबंधित जिलों के जिलाधिकारी, डीआईजी, एसएसपी सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया और सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर प्रत्येक विभाग की जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी होगी और सामंजस्य के साथ यात्रा को सुगम बनाना होगा। सुशील कुमार ने बैठक के दौरान अधिकारियों को यह भी कहा कि कोविड संक्रमण के कारण लगातार दो बार चारधाम यात्रा सुचारू रूप से नहीं चल पाई है और इस बार कोविड के मामलों में रोकथाम देखने को मिली है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार चार धाम यात्रा में अधिक श्रद्धालु आने की उम्मीद है। जिसको देखते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने में चुनौती देखने को मिल सकती है।

जानकारी देते हुए गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि लगातार दो बार से कोविड संक्रमण के कारण यात्रा नहीं चल पाई है। जिस कारण उम्मीद है कि इस बार चार धाम यात्रा में श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचेंगे। जिसको देखते हुए व्यवस्थाएं मुकम्मल की जा रही है और यात्रियों की सुविधा के लिए टूरिस्ट केयर ऐप लॉन्च किया जा रहा है। जिस ऐप के जरिए यात्रा सुगम और हाईटेक बनाई जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि इस ऐप के जरिए यात्री अपने रजिस्ट्रेशन से लेकर ट्रैफिक की जानकारी, मौसम की जानकारी और यात्रा का स्टेटस जैसी तमाम जानकारी हासिल कर सकता है।