शासन ने 13 आईएएस अधिकारियों का किया प्रमोशन, देखें आदेश…

0
135

उत्तराखंड से शासन से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। शासन ने 13 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया है। जिसे आदेश जारी कर दिए गए है।

जारी आदेश में लिखा है कि वरिष्ठ समय वेतनमान में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा (उत्तराखण्ड संवर्ग) के निम्नलिखित धिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान रू0 15,600-39,100 + ग्रेड पे रू० 7600/- (पे मैट्रिक्स बल – 12 ) में  प्रमोशन दिए गए है।

प्रमोशन किए गए अधिकारियों की सूची और प्रोन्नति दिये जाने की राज्यपाल ने स्वीकृति मिलने के बाद जारी कर दी गई है।