राज्यपाल गुरमीत सिंह पहुंचे नाकमत्ता, टेका गुरुद्वारे में मत्था

0
191

रुद्रपुर (महानाद) : उत्तराखंड के राज्यपाल ले.जन. (रिटा.) गुरमीत सिंह अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान रविवार को निर्धारित समय पर श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचे। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचने पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गुरुद्वारा कमेटी द्वारा राज्यपाल को स्मृति चिन्ह व सरोपा भेंट किया गया।

राज्यपाल ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में मत्था टेका व प्रदेश की सुख समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की। इसके बाद राज्यपाल ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों से वार्ता भी की।

इस दौरान एडीएम पंकज उपाध्याय, एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के, एएसपी मनोज कत्याल, एडीएम रविन्द्र जुवांठा ,पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा, प्रबंधक रंजीत सिंह, प्रधान जोगेंद्र सिंह संधू, अमरजीत सिंह, किसान आयोग उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, गुरदयाल सिंह, खुशवंत सिंह, खुशवत सिंह भुल्लर आदि मौजूद थे। इसके उपरांत राज्यपाल नानकमत्ता से कार द्वारा जनपद नैनीताल के लिए प्रस्थान कर गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here