काशीपुर : सरकारी अस्पताल के हार्ट सेंटर में बनेगा 13 बेड का आईसीयू : डीएम

0
84

काशीपुर (महानाद) : बुधवार को अचानक काशीपुर के एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय पहुंची डीएम रंजना राजगुरु ने अस्पताल का निरीक्षण कर सीएमएस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
डीएम रंजना राजगुरु ने सरकारी अस्पताल के कोविड वार्ड और निर्माणाधीन हार्ट केयर सेंटर का निरीक्षण किया। डीएम ने कारोना मरीजों के परिजनों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। जिस पर उन्होंने बताया कि उन्हें रहने और खाने की सुविधा मिल रही है। डीएम रंजना ने सीएमएस डॉ.पीके सिन्हा से ओपीडी बढ़ाने पर जोर देने को कहा। उन्होंने कहा हमें कोरोना पर फोकस रखने के साथ-साथ जनरल ओपीडी सेवा पर भी ध्यान देने की जरूरत है। ताकि आम लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने निदेर्श दिये कि वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए अस्पताल में ग्लोसाइन बोर्ड लगाये जायें।
इस दौरान डीएम रंजना राजगुरु ने बताया कि एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय के हार्ट सेंटर में जल्द ही सीएसआर फंड की मदद से 13 बेड का आईसीयू बनाया किया जाएगा। अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब डीआरडीओ की तरफ से ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित करना शेष है। पाइपलाइन का अधूरा काम भी अगले 10 दिनों में पूरा हो जाएगा।
निरीक्षण के दौरान आशा कार्यकर्तियों को पीपीई किट नहीं मिलने की शिकायत पर उन्होंने सीडीओ हिमांशु खुराना को सभी सीएचसी और पीएचसी के माध्यम से पीपीई किट और सेनेटाइजर वितरित करने के निर्देश दिए।
वहीं, डीएम ने कहा कि जो प्राइवेट अस्पताल कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। उनके बारे में शिकायतें मिल रही हैं कि वे सरकारी मानकों के विपरीत वसूली कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए जिले में फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है। इसमें स्वास्थ विभाग के अलावा एसडीएम व सीओ को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में खामियां मिलने पर कार्रवाई भी की जा रही है। सरकार द्वारा तय की गई कोरोना इलाज की कीमतों की लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं। प्राइवेट अस्पतालों ने रेट लिस्ट चस्पा की है या नहीं इसके लिए एसडीएम व सीओ को निर्देशित किया गया है। जिन प्राइवेट अस्पतालों ने अपने यहां रेट लिस्ट चस्पा नहीं की होगी उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा, सीएमओ डॉ. देवेंद्र पंचपाल, सीएमएस डॉ.पीके सिन्हा, कोरोना नोडल अधिकारी डॉ.अमरजीत साहनी, डॉ.शांतनु सारस्वत, प्रधान सहायक संजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।

इसके पश्चात डीएम रंजना ने गुरुद्वारा श्री सिंह सभा, काशीपुर के परिसर में स्थित कोरोना वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं पर खुशी जताई। इस दौरान मेयर उषा चैधरी, गुरविंदर सिंह चंडोक, दिलप्रीत सेठी, जसपाल चड्डा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here