काशीपुर : भगवान महावीर जन्मोत्सव के उपलक्ष में निकाली भव्य रथयात्रा

0
656

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नगर क्षेत्र में भगवान महावीर जयंती धूमधाम से मनाई गई। जैन समाज की ओर से बाजे-गाजे के साथ रथयात्रा निकाली गई जोकि मानपुर रोड स्थित जैन अतिथि भवन से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गाे से होते हुए वापस मौहल्ला पक्काकोट स्थित जैन मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। रथयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत भी किया गया।

रथयात्रा में रथ पर अंशुल जैन, कुबेर-प्रतीक जैन व इन्द्र-प्रवीन जैन थे। इससे पहले जैन मंदिर में ध्वजारोहण के बाद हवन पूजन किया गया। जैन अतिथि भवन में समाज मिलन कार्यक्रम हुआ।

इस मौके पर अध्यक्ष योगेश जैन, उपाध्यक्ष विकास जैन, महामंत्री सीए विनय जैन, सुभाष जैन, सुरेन्द्र जैन, मनोज जैन, विवेक जैन, राजेश जैन, अमित जैन, पुष्पेन्द्र जैन, चक्रेश जैन, देवेन्द्र जैन, मुकेश जैन, जलपान के व्यवस्थापक प्रतीक जैन, कमलेश जैन, गरिमा जैन, रितु जैन, कुसुम जैन, चांदनी जैन, मंजू जैन, शुचि जैन व मोनिका जैन के अलावा बड़ी संख्या में जनै समाज के व्यक्ति शामिल रहे।