युवाओं में महिलाओं के प्रति यौन हिंसक प्रवृत्ति का बढ़ना है चिंता का विषय : मिर्जा नदीम बेग

0
143

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के उत्तराखंड प्रांत संयोजक (शि.प्र.) श्री मिर्ज़ा नदीम बेग ने माइन्डर इन्स्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए हुए कहा कि वर्तमान में युवाओं में महिलाओं के प्रति यौन हिंसक प्रवृति बढ़ना बहुत ही चिंता का विषय है।

बेग ने कहा कि बात अगर हम वर्तमान युवा पीढ़ी की करें तो हम पाएंगे के कुछ अपवादों को छोड़कर युवा पीढ़ी की आकांक्षाएं, सोच, जीवनशैली, रहन-सहन इत्यादि गतिविधियां पाश्चात्य रंग में रंगती हुई नजर आ रही हैं। जिसे हर वर्ग, हर समाज, हर राजनीतिक, सांस्कृतिक, हर सामाजिक, बौद्धिक वर्ग के बुद्धिजीवियों को इस पर तात्कालिक ध्यान देना होगा और युवाओं को भारत को प्राचीन परंपरा संस्कृति, जिसे धीरे-धीरे युवा पीढ़ी भूलती जा रही है, उन्हें इस क्षेत्र की ओर आकर्षित, प्रोत्साहित करने की ज़रूरत है और मातृ शक्ति के लिए सम्मान की भावना भरनी होगी अन्यथा परिणाम बहुत निराशाजनक होंगे।

मिर्जा ने कहा कि भारत की बहुलवादी संस्कृति व परंपराओं में सामाजिक अलगाव से परे लोगों को एकजुट करने की शक्ति है, जो आत्मनिर्भर भारत की एक सशक्त और बहुमूल्य नींव है। यदि हम अपनी संस्कृति, परंपराओं से आज के युवाओं को तात्कालिक तीव्रता से नहीं जोड़ पाए तो हमारी आने वाली पीढ़ियों के हम दोषी होंगे। क्योंकि यदि वर्तमान पीढ़ी ही अगर संस्कृति और परंपराओं को भूलेंगे तो आने वाली पीढ़ी तो देश को पूरा पाश्चात्य संस्कृति के रंग में रंग देगी ऐसा मेरा मानना है। दिन प्रतिदिन हम पश्चात्य संस्कृति को अपनाते जा रहे हैं और हमारी संस्कृति सिर्फ पुस्तकों और कहानियों में ही कहीं गुम होती जा रही है। सबसे अहम है हमारे सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करना। त्याग, सम्मान, संयम, सत्य, अहिंसा अध्यात्म ये सभी हमारी संस्कृति की पहचान रहे हैं। जहां हम कभी गर्व करते थे अपनी संस्कृति पर, वहीं आज का युवा वर्ग का मोह पश्चिमी संस्कृति की तरफ बढ़ता जा रहा है।

कार्यक्रम के अंत में उपसंहार के रूप में मिर्जा नदीम बेग ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक डॉक्टर इंद्रेश कुमार का स्पष्ट संदेश है तथा वर्तमान सरकार का भी संकल्प है कि किसी भी महिला के प्रति हिंसक व्यवहार करने वाले के विरुद्ध बुलडोजर चलाने की कार्रवाई अमल में निश्चित रूप से लाई जाएगी।