महज खानापूर्ति है छापामार अभियान, झोलाछाप की लापरवाही से गई युवती की जान

0
1100

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार हो गई है और वे लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से पीरुमदारा निवासी एक युवती की जान चली गई।

बता दें कि रामनगर में ग्रामीण क्षेत्र हो या नगर क्षेत्र झोलाछाप फर्जी डॉक्टरों के क्लीनिक देखे जा सकते हैं। देखने वाली बात यह है कि झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग से किसी भी तरह की कोई अनुमति नहीं ली गई है, बावजूद इसके सभी रोगों के इलाज धड़ल्ले से कर रहे हैं और लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने में लगे हैं। इस कारण कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। स्वास्थ्य विभाग को सब कुछ जानकारी होने के बावजूद भी झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई ना करने से उनके हौसले बुलंद हैं।

विदित हो कि शिकायतों के चलते डिप्टी सीएमओ रश्मि पंत के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध छापामार कार्रवाई की गई तो मामला चैंकाने वाला ही नजर आया। इस दौरान झोलाछाप डॉक्टरों ने धड़ाधड़ अपने-अपने क्लिनिकों के शटरों को बंद कया और नौ दो ग्यारह हो गए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि झोलाछाप डॉक्टर लोगों के स्वास्थ्य से किस कदर खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं। भले ही स्वास्थ्य विभाग कई क्लिनिको में खामियां होने के चलते 10,000 से लेकर 50,000 रुपये तक का चालान काटने की बात कर रहा हो या शटर गिराकर अपने-अपने क्लिनिकों को बंद कर भागे डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस भेजने की भी बात कर रहा हो। परंतु जैसे ही छापामार अभियान बंद हुआ उसके तुरंत बाद ही झोलाछाप डॉक्टरों ने अपने-अपने क्लिनिकों के शटर उठाये और फिर से अपने काम में लग गए।

हाल ही में पीरुमदारा क्षेत्र के ग्राम भगतपुर निवासी निर्मल सिंह नेगी की 16 वर्षीय बेटी दीपिका को पीलिया और बुखार होने की शिकायत के चलते एक डाॅक्टर को दिखाया जिसको उस झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगा दिया गया था, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई और परिजनों द्वारा उसे काशीपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। भले ही आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हो परंतु देखना होगा कि आखिर स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कब तक कठोर कार्रवाई करता है या फिर इस साल भी एकाध बार छापामार अभियान चलाकर मीडिया की वाहवाही लूटता रहेगा तथा झोलाछाप डॉक्टर इसी तरह लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते रहेंगे और लोग अपनी जान से हाथ धोते रहेंगे और स्वास्थ्य विभाग कुंभकरणय नींद में सोता रहेगा।