उत्तराखंड : बच्चों में होने वाले टोमैटो फ्लू से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी

0
1538

देहरादून (महानाद) : बच्चों में फैलने वाली हैंड फुट माऊथ डिजीज (एचएमडीएफ) टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) से बचाव के लिए उत्तराखंड शासन ने गाइडलाइंस जारी कर दी है।

प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि यह संक्रमण खांसने और छींकने, संक्रमित व्यक्ति के नजदीकी संपर्क में आने, थूक या लार के संपर्क में आने से फैलता है। इसमें बच्चे को बुखार के साथ-साथ बदन दर्द, जी मिचलाना, भूख न लगना, गले में सूजन व दर्द, दस्त लगना, जोड़ों में सूजन के साथ ही एक से दो दिन के भीतर मसूड़ों, चेहरे, जीभ, हाथ व पंजों में चकत्ते आ जाते हैं।

इससे बचाव के लिए डॉ. राजेश कुमार ने संक्रमित बच्चे या व्यक्ति को बीमारी की अवधि के दौरान आईसोलेट करने व बच्चों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं कि वे चकत्तों को रगड़ें नहीं और मास्क का इस्तेमाल करें।

प्रभारी सचिव ने सभी जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह टोमैटो फ्लू की कड़ी निगरानी करें। सभी राजकीय व निजी अस्पतालों में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को इस संबंध में जागरूक करें। आशा कार्यकत्रियों को जागरूकता अभियान में लगाया जाये।।

क्या है इलाज –
प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार के अनुसार यह मामूली रोग के रूप में परिलक्षित होता है। सामान्य लक्षणों के साथ खुद ही ठीक होने वाला रोग है। थोड़ी सी सावधानी से इस रोग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सकता है। लक्षण होने पर बॉडी हाईड्रेट रखें। प्रचुर मात्रा में पानी व तरल पदार्थों का सेवन करें। संतुलित आहार जैसे हरी सब्जियां, फल, प्रोटीन, विटामिन का सेवन करें। बुखार व दर्द के लिए पैरासिटामोल का इस्तेमाल करें।