पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पतरामपुर क्षेत्र में लगातार गुलदार के हमलों से ग्रामीणों में दहशत बरकरार है। गुलदार के हमलों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पर्यावरण सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने पतरामपुर वन विभाग चौकी के बाहर धरना प्रदर्शन कर गुलदार से निजात दिलाने की मांग की। डीएफओ के कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने वन बीट अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया।
बता दें कि बीते रोज पर्यावरण सुरक्षा सेवा समिति के सदस्यों ने पतरामपुर वन चौकी पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद वन बीट अधिकारी मलकीत सिंह को दिए ज्ञापन में कहा कि ग्रामीणों पर गुलदार के लगातार हमले हो रहे हैं। अब तक वह चार से अधिक लोगों पर हमले कर घायल कर चुका है। गुलदार के डर से ग्रामीण अपने खेतों पर नहीं जा रहे हैं। इससे खेती का कार्य प्रभावित हो रहा है। दूसरी ओर जंगली हाथी और बंदर किसानों की फसलों को लगातार हानि पहुंचा रहे हैं। ग्रामीण वन अधिकारियों को लगातार घटनाओं की सूचना दे रहे हैं। लेकिन, वन अधिकारियों ने इन घटनाओं को रोकने को कोई कार्रवाई नहीं की। समिति के सदस्यों ने इन समस्याओं से निजात दिलाते हुए कार्रवाई की मांग की।
वहीं वन विभाग अधिकारियों ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए विभाग द्वारा पिंजरे लगाए गए हैं। गुलदार के आतंक से निजात दिलाने को विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है।
धरना प्रदर्शन करने वालों में प्रधान संघ अध्यक्ष व मुख्य संरक्षक पर्यावरण सुरक्षा सेवा समिति के ब्रह्मानंद लाहौरी, सोसायटी के चेयरमैन देवेंद्र सिंह, सुखवीर सिंह भुल्लर, सूरज सिंह प्रजापति, दिनेश कुमार, मुखराम सिंह, मंगल सिंह, सुखदेव सिंह, भोगपुर ग्राम प्रधान पति आदि मौजूद रहे।