रिम्पी बिष्ट
हल्दूचौड़ (महानाद) : लालबहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में असाइनमेंट जमा करने की बात को लेकर महाविद्यालय के एक अध्यापक ने छात्राओं से फोन पर देर रात्रि कर ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया कि छात्रायें भौचक्की रह गई। छात्राओं ने अध्यापक की बातचीत अपने फोन में रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद छात्राओं ने महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को बुलाकर महाविद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों के समक्ष अपनी बात रखी जिस पर कॉलेज प्रबंधन ने विगत 22 तारीख को जांच समिति गठित कर अग्रिम कार्यवाही की बात की। जिसके बाद मामला शांत हो गया।
लेकिन उक्त अध्यापक ने एक बार फिर से दूसरी छात्रा को रात में फोन कर दिया और उससे आपत्तिजनक बातें करने लगे। जिस पर उस छात्रा ने सभी बातें रिकॉर्ड कर ली और इसकी सूचना आज 24 सितंबर को विद्यालय के छात्रों एवं जनप्रतिनिधियों को दी। जिसके बाद विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। और महाविद्यालय के मुख्य गेट पर शिक्षकों से जमकर कहासुनी की। इस दौरान सभी लोग आरोपी अध्यापक को सबके सामने लाने की बात कहने लगे।
मामला तूल पकड़ता देख इसकी सूचना हल्दूचौड़ चौकी को दी गई। जिसके बाद नवनियुक्त चौकी प्रभारी तारा सिंह राणा मौके पर पहुंचे और पीड़ित छात्राओं एवं महाविद्यालय के अन्य छात्रों एवं जनप्रतिनिधियों की बात सुनी। इस दौरान एक छात्रा के परिजन भी हल्दूचौड़ चौकी आ धमके और अध्यापक के खिलाफ पुलिस कार्यवाही की मांग की।
चौकी इंचार्ज तारा सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही तहरीर आ जाएगी उसके बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
ocenili váš obsah. Dejte mi prosím vědět.
) Znovu ho navštívím, protože jsem si ho poznamenal. Peníze a svoboda je nejlepší způsob, jak se změnit, ať jste bohatí a
Muito obrigado!}
) Vou voltar a visitá-lo uma vez que o marquei no livro. O dinheiro e a liberdade são a melhor forma de mudar, que sejas rico e continues a orientar os outros.