हल्द्वानी : 19 साल का युवक बन गया तस्कर, 410 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया

0
1043

सलीम अहमद
हल्द्वानी (महानाद) : काठगोदाम पुलिस ने एक 19 साल के चरस तस्कर को 410 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम एसआई फिरोज़ आलम ने बृहस्पतिवार को चेकिंग के दौरान एक चरस तस्कर विजय पनेरू (19 वर्ष) पुत्र परमानंद पनेरू निवासी ग्राम डालकन्या, खन्स्यु, जिला नैनीताल को स्कूटी के साथ नैनी वैली स्कूल वाली गली के पास, मुख्य मार्ग काठगोदाम से गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 410 ग्राम चरस बरामद हुई।

पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में एसआई फिरोज़ आलम, कां. प्रेम प्रकाश, उमेश प्रसाद तथा प्रमोद कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here