हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के छात्रों पर लगा 11 लाख का जुर्माना, जानें क्या है वजह

0
737

हल्द्वानी (महानाद) : मेडिकल कॉलेज में हुई रैगिंग के मामले में कॉलेज प्रबंधन ने एमबीबीएस सेकेंड ईयर के 44 छात्रों पर 11 लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि रैगिंग के मुख्य आरोपी पर 50 हजार रुपये तथा उसका साथ देने वाले जबकि अन्य 43 छात्रों पर 25-25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। सभी आरोपियों को एक हफ्ते के भीतर उक्त जुर्माना जमा करना होगा।

बता दें कि शुक्रवार की रात्रि को एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छात्रों ने जूनियर छात्र को वीडियो कॉल के जरिये अपशब्द कहे और उसकी रैगिंग की। रैगिंग की जानकारी मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्रों पर अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया है। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार एनएमसी ने रैगिंग प्रकरण में न्यूनतम जुर्माना राशि 25 हजार रुपये तय की है। मुख्य आरोपी छज्ञत्र पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बाकी पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया गया है। उसके अनुसार कुल जुर्माने की रकम 11.25 लाख रुपये होती है।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि जुर्माना राशि जमा करने के लिए सोमवार (आज) को आदेश जारी हो जाएगा। आरोपी छात्रों को एक हफ्ते के अंदर उक्त जुर्माना राशि जमा करनी होगी। जिस सीनियर छात्र ने अपने मोबाइल से वीडियो कॉल की थी, उसे हॉस्टल से निकालने का फैसला किया गया है। उसके अभिभावकों को भी बुलाया गया है।