हल्द्वानी : सिद्धार्थ सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘सबरंग 2023’ सम्पन्न

0
597

हल्द्वानी (महानाद) : सिद्धार्थ सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनन्दपुर, हल्द्वानी में वार्षिकोत्सव ‘सबरंग 2023’ अपने निराले अंदाज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय भगत सिंह कोश्यारी रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारम्भ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। रंग-बिरंगे परिधानों से सजे नन्हें-नन्हें बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न राज्यों की संस्कृति जब नृत्य व नाटकों के माध्यम से मंच पर प्रदर्शित हुई तो सभी विस्मित हो देखते ही रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड भगत सिंह कोश्यारी ने विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्र सिंह जीना, प्रधानाचार्या सिद्धिका भंडारी, विद्यालय के शिक्षक वर्ग व सभी विधार्थियों की मेहनत की सराहना की तथा विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here