हल्द्वानी : हालात हुए सामान्य, बनभूलपुरा से खत्म हुआ कर्फ्यू

0
169
डीएम नैनीताल वंदना सिंह

हल्द्वानी (महानाद) : 8 तारीख को हुए दंगे के बाद अब बनभूलपुरा में हालात सामान्य हो चले हैं, जिसे देखते हुए वहां लगाये गये कर्फ्यू को पूर्णतः समाप्त कर दिया गया है।

उक्त आदेश जारी करते हुए डीएम वंदना सिंह ने बताया कि दिनांक 08-02-2024 को हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत थाना वनभूलपुरा क्षेत्र में घटित घटना के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सीआरपीसी की धारा-144 के अन्तर्गत हल्द्वानी स्थित वनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत कर्फ्यू की उद्घोषणा की गई थी तथा दिनांक 10-02-2024 को अन्य क्षेत्रों में शिथिलता प्रदान करते हुए वनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू प्रभावी कर दिया गया था, तत्पश्चात क्रमिक रूप से वस्तुस्थिति देखते हुए वनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू में शिथिलता प्रदान की गयी। चूंकि अब समाधान हो चुका है कि वर्तमान परिस्थितियों में अब वनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत कर्फ्यू की आवश्यकता नहीं है। इसलिए 20 फरवरी 2024 (आज) सबह 5 बजे से क्षेत्र में कर्फ्यू को पूर्णतः समाप्त किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here