हल्द्वानी : किराए के मकान में चला रहे थे देह व्यापार, महिला सरगना ग्राहक के साथ गिरफ्तार

0
984
Sex-racket

हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का खुलासा करते हुए महिला सरगना को एक ग्राहक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस नेमौके से एक नेपाली युवती सहित 4 युवतियों का रेस्क्यू भी किया है।

आपको बता दें कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा होटल, स्पा सेंटरों, रिजॉर्ट में काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को चैकिंग अभियान चलाये जाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सीओ ऑप्स नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी एसआई दीपा भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ईको टाउन, फेस 03, डहरिया में दिनांक 9.11.2023 की रात्रि में दबिश दी गई। उक्त स्थान से 4 महिला पीड़ित जिसमें एक महिला (नेपाली) व शेष 03 महिलाएं भी बरामद हुई तथा 1 महिला पुरुष ग्राहक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्ता ने बताया कि उक्त घर उसने 8,000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से किराये परं लिया हुआ है। जिसमें उसके द्वारा वेश्यालय चलाया जा रहा था। वेश्यालय चलाने वाली महिला व मौके से पकड़ा गये ग्राहक गौरव कुमार को अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3/4/5/6 के तहत गिरफ्तार किया गया तथा महिला पीड़ितों को रेस्क्यू कर काउंसलिंग कराने के पश्चात उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

वहीं, मकान मालिक द्वारा किराएदार का सत्यापन न किराए जाने पर 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 5 हजार रुपये नगद का चालान किया गया तथा उक्त सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी नैनीताल के समक्ष रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।

पुलिस टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी एसआई दीपा जोशी, कां. मोहन किरौला तथा महेन्द्र भोज शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here