देहरादून में हार्डवेयर व्यापारी की गोली मारकर हत्या, इसलिए उठाया खौफनाक कदम…

0
150

देहरादून के बिंदाल चौकी क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आए है। यहां व्यापारी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि व्यापारी ने कर्ज अधिक होने के कारण डिप्रेशन में आकर खौफनाक कदम उठा लिया। सूचना से जहां क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बिंदाल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ईदगाह कुम्हार मंडी निवासी व्यापारी परवीन गिरोटी ने खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि परवीन की धामावाला में गीता भवन के पास हार्डवेयर की दुकान है। वह दो करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज में डूबे हुए थे। जिससे वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। घटना के वक्त घर में मृतक की पत्नी, बेटा और सास थी। सभी लोग अपने कामकाज में व्यस्थ थे।

बताया जा रहा है कि परवीन ने अपने कमरे में बैठकर यह कदम उठा लिया। गोली चलने की आवाज से घरवाले चौंक गए और परवीन के कमरे में गए। वहां का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। शादी के बाद से ही परवीन यहां अपने ससुराल में रह रहे थे।पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम आज ( बुधवार को ) किया जाएगा। उधर, पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल बरामद करते हुए अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि, मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।