हरिद्वार पंचायत चुनाव: कांग्रेस ने 31 प्रत्याशी किए घोषित, देखें किसे मिला कहां से टिकट…

0
98

Uttarakhand News: उत्तराखंड में हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज कर दी है। बसपा के बाद कांग्रेस ने हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्यों की लिस्ट जारी कर दी है। बतया जा रहा है कि कांग्रेस ने 44 सीट में 32 अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की हरी झंडी के बाद प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने लिस्ट जारी की। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने नौ सीटों को खुला छोड़ दिया है। कांग्रेस यहां प्रत्याशी घोषित नहीं करेगी। जबकि तीन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बाद में की जाएगी। इन तीन सीटों का फैसला फिलहाल होल्ड रखा गया है।

सीट             प्रत्याशी
गढ़- नदीम अली
हजारा ग्रांट- शहजादी
औरंगाबाद- मिथिलेश देवी
सलेमपुर महदूद 01- आशु रानी
सलेमपुर महदूद 02- सरिता देवी
भगवानपुर आबिदपुर- देश राज
बोडाहेडी- जगदीश प्रसाद
आदर्श टिहरी नगर- आशा रावत
बाणगंगा- रिंकी
पदार्था उर्फ धनपुरा 02- झंडा सिह
बहादुरपुर जटट- मुकर्रम अंसारी
जमालपुर कलां- पंकज चौधरी
मजाहितपुर सतीवाला- अंजली सैनी
अलाववलपुर- आदेश कटारिया
सिकरौढ़ा-नुसरतजहां
चौली शहाबुद्दीनपुर- रिजवान
सिरचंदी- फरकिशां आजमी
मानकपुर आदमपुर- सेठपाल परमार
बालेकी युसुफपुर- भारती
दरियापुर दयालपुर- सुनीता सैनी
बढ़ेडी  राजपुतान- शीबा
भगवानपुर चंदनपुर- निहारिका
कोटवाल आलमपुर- दीपक कुमार
लिब्बरहेड़ी- सीपी सिंह
मुडलाना-कोमल देवी
भिक्कमपुर जीतपुर- प्रमोद कुमार शर्मा
रिनंजनपुर-संजय सैनी
ऐथल बुजर्ग- संयोगिता देवी
खडंजा कुतुबपुर- डॉ. दिना अजीज
ढाडेकी ढाणा- इफतखार अहमद
हबीबपुर कुरडी- निधि गौतम
प्रह्लादपुर- नीतू चौधरी