हरिद्वार पंचायत चुनावः मतगणना स्थल पर पथराव और हंगामा, 250 लोगों पर मुकदमा दर्ज, कई गिरफ्तार…

0
436

हरिद्वार। गुड़ मंडी मतगणना स्थल पर पथराव और हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने 250 लोगों पर मुकदमा और 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह पर भी मुकदमा हुआ है।

मतगणना के दौरान हुआ था बवाल

जिस वक्त गुड मंडी पर मतगणना चल रही थी। तब एक जिला पंचायत सदस्य की दोबारा मतगणना को लेकर बवाल हुआ था। और भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओ ने वहां हंगामा कर दिया था। तब पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति पर काबू पाया था। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने को मशक्कत कर रही है।