हरिद्वार/रुड़की : दिनांक 29.10.2024 से 02.11.2024 तक शहर/ देहात के लिए यह रहेगा यातायात प्लान

0
287

अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : आगामी धनतेरस व दिवाली पर्व पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा हरिद्वार शहर में यातायात डायवर्जन/नो-एन्ट्री – पार्किंग एवं रूट प्लान जारी किया गया है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल

1- सिंह द्वार चौक/दुर्गा चौक/आर्यनगर चौक/ऊंचापुल तथा शंकर आश्रम की तरफ से आने वाले सभी चौपहिया वाहनों को रेलवे अण्डरपास से पहले रेलवे प्लेट फार्म में पार्क किया जायेगा।
2- शिवालिक नगर/ भगत सिंह चौक / सैक्टर-02 बैरियर की ओर से आने वाले चौपहिया वाहनों को ज्वालापुर इण्टर कॉलेज की पार्किंग में पार्क किया जायेगा।
3- हरिलोक तथा सराय की तरफ से आने वाले वाहनों को रेगुलेटर पुल से बांयी तरफ नहर पटरी वाले मार्ग के बांये खाली पड़े मैदान में पार्क किया जायेगा।
4- दुर्गा चौक की तरफ से आने वाले दुपहिया वाहनों को रेल चौकी के सामने भाईचारा होटल के पास बनी पार्किंग में पार्क किया जायेगा।
5- रेल चौकी से कटहरा बाजार की तरफ जाने वाले चौपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा तथा भीड़ का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित किया जायेगा।
6- वाल्मिकी चौक ज्वालापुर से सर्राफा बाजार की तरफ जाने वाले चौपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा तथा भीड़ का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित किया जायेगा।
7- दूधाधारी की तरफ से भीमगौड़ा की ओर आने वाले आटो/विक्रम/ई-रिक्शा तथा चौपहिया वाहनों को सूखी नदी तिराहे से बांये करपात्री चौक होते हुए वापस भेजा जायेगा।
8- वेद निकेतन आश्रम तिराहे से शमशान घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर ऑटो / विक्रम व ई-रिक्शा हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा एवं चौपहिया वाहनों को सूखी नदी पार्किंग में पार्क किया जायेगा।
9-पन्तद्वीप पार्किंग निकासी द्वार से भीमगौड़ा बैरियर की तरफ ऑटो/बिक्रम/ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
नोटः
01. सिंह द्वार से जगजीतपुर चौकी तक सभी भारी वाहनों का प्रवेश समय 8.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक पूर्णतः बन्द रहेगा।
02. हरिलोक तिराहा/जटवाड़ा पुल से सेक्टर 02 बैरियर तक सभी भारी वाहनों का प्रवेश समय 08.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक पूर्णतः बन्द रहेगा।

रुड़की देहात क्षेत्र हेतु यातायात, डायवर्जन, नो-एन्ट्री, पार्किंग एवं रूट प्लान
1- मच्छी चौक नगर निगम पुल, वाल्मिकी धर्मशाला, नया पुल दीनदयाल पुल, सब्जी मण्डी तिराहा से कोई भी भारी वाहन चार पहिया, ई-रिक्शा वाहन मेन मार्किट / बीटी गंज की तरफ नहीं जायेगे।
02. मच्छी चौक, आर्य कन्या इन्टर कालेज, दीनदयाल पुल, नगर निगम पुल वाल्मिकी धर्मशाला के पास सुबह 9.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक बैरियर लगाकर वाहनों की नो एंटी शुरु की जायेगी।
03. बीएसएम तिराहा से मुख्य बाजार की ओर आने वाले चार पहिया वाहनों को गौशाला तिराहा से डीएवी इण्टर कालेज में पार्क किया जायेगा।
04. सिविल लाईन व मुख्य बाजार में आने वाले वाहनों को चौपाटी बाजार, सोलानी पार्क पार्किंग में पार्क किया जायेगा।
05. मेन मार्केट बीटी गंज में आने वाले 2 पहिया वाहनों की पार्किंग नेहरू स्टेडियम रुड़की में की जायेगी।
06. सिविल लाईन मेन मार्केट में जाने वाले भारी वाहन, चौपहिया, ई-रिक्शा को पटियाला लस्सी चौक, रुड़की टाकीज, पोस्ट आफिस से सिविल लाइन के पास बैरियर लगाकर पूर्णतया प्रतिबन्धित किया जायेगा।
07. मुख्य बाजार में सभी व्यापारियों के सामान की लोडिंग/अनलोडिंग का समय रात्री 9.00 बजे से सुबह 9.00 बजे तक रहेगा। सभी व्यापारी अपने सामान की लोडिंग व अनलोडिंग का कार्य सुबह 9.00 बजे तक पूर्ण करालें।
08. एमएच तिराहा, मिलिट्री चौक से रोडवेज बस के अतिरिक्त सभी भारी वाहन रोडवेज रुड़की टाकीज की तरफ पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगे।
09. मलकपुर चुंगी से सभी भारी वाहन रुड़की टाकीज नगर निगम पुल की तरफ पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगे।
10. सहारनपुर से सालियर से आने वाले वाहन जो रामपुर चुंगी से मच्छी चौक की तरफ आने है को रामपुर चुंगी से रामनगर चौक बीएसएम चौक-मिलिट्री चौक होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here