फिर शुरू होने वाली है हरिद्वार-श्रीनगर-अल्मोड़ा नंदा देवी बस सेवा, ये रहेगा समय…

0
152

उत्तराखंड में अब पहाड़ का सफर आसान होने वाला है। एक बार फिर से हरिद्वार-श्रीनगर-अल्मोड़ा नंदा देवी बस सेवा शुरू होने वाली है। जिसकी तैयारियां पूरी हो गई है। सोमवार से यात्री इस बस सेवा का लाभ ले सकेंगे। ये बस सेवा कोरोना के कारण बंद कर दी गई थी। जिसे एक बार फिर शुरू किया जा रहा है। आइए जानते है इस बस का शेड्यूल…

मिली जानकारी के अनुसार रूपकुंड पर्यटन विकास समिति थराली चमोली और सीमांत सहकारी संघ द्वारा हरिद्वार-श्रीनगर-अल्मोड़ा नंदा देवी बस सेवा सोमवार 20 नवंबर से शुरू होने जा रही है। पूर्व में अल्मोड़ा- श्रीनगर की बस सेवा चल रही थी, जिसे कोरोना काल के दौरान बंद करना पड़ा था अब स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर इसे शुरू किया जा रहा है। ये सेवा नंदा देवी एक्सप्रेस के नाम से शुरू की जा रही है।

बताया जा रहा है कि नंदा देवी एक्सप्रेस नाम से बस दो बजे अपराह्न हरिद्वार से श्रीनगर रात्रि विश्राम को पहुंचेगी। दूसरे दिन बस 5.30 बजे प्रातः श्रीनगर से चलकर अल्मोड़ा रात्रि विश्राम करेगी, तीसरे दिन बस प्रातः 5.30 बजे अल्मोड़ा से चलकर हरिद्वार पहुंचेगी। इस तरह सेवा नियमित रूप से चलती रहेगी। यह सेवा 20 नवम्बर (सोमवार) से शुरू की जाएगी। यह सेवा के शुरू होने से गढ़वाल एव कुमायूं के लोगों को लाभ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here