आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग में इन्हें बनाया गया OSD…

0
232

उत्तराखंड में शासन ने बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि शासन ने कई मामलों में चर्चित रहे मृत्युंजय मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।  मृत्युंजय मिश्रा को आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग में OSD बनाया गया है। जिसके आदेश जारी किए गए है।

जारी आदेश में लिखा है कि आयुष एवं आयुष शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन के कार्यालय ज्ञाप संख्या-977/XL-1/2023- 19/2010 TC-II, दिनांक 26 जून, 2023 के द्वारा आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें, निदेशालय, देहरादून में सृजित ओ०एस०डी० (विशेष कार्याधिकारी आयुष) के 01 अस्थायी निःसंवर्गीय पद पर तैनाती दी गई है।

डॉ० मृत्युंजय कुमार, कुलसचिव, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ( सम्बद्ध सचिव, आयुष एवं आयुष शिक्षा कार्यालय, उत्तराखण्ड शासन) को (वेतनमान रू० 144200-218200 वेतन लेवल-15 ) पर अग्रिम आदेशों तक नियुक्त / तैनात किया गया है। जिसकी राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here