स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान, प्रदेश में डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र सीमा 60 से बढ़ाकर होगी 65 साल…

0
336

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत सर्जरी के डॉक्टरों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश के रिटायरमेंट की उम्र सीमा 60 से बढ़ाकर 65 साल करने जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत ने स्वासथ्य विभाग में पर्वतीय इलाकों में सेवा देने वाले विशेषज्ञ डाक्टरों का भत्ता भी बढ़ाए जाने का एलान किया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने दून के जिला अस्पताल (कोरोनेशन) में मेडीट्रिना हार्ट यूनिट का शुभारंभ करते हुए डॉक्टरों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार ने अस्पतालों में सर्जनों की कमी दूर करने के लिए इसकी तैयारी की है। उन्होंने कहा कि यूपी की तहर अब प्रदेश में भी सर्जनों की 65 साल तक सेवा ऐच्छिक होगी। डॉक्टरों से विचार विमर्श के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

गौरतलब है कि प्रांतीय चिकित्सक संघ ने उत्तर प्रदेश सरकार को पीएमएस चिकित्सकों की सेवानिवृत आयु 65 वर्ष करने की सिफारिश की है। सरकारी डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र सीमा आयु 62 से बढ़ाकर 65 साल करने के प्रस्ताव को स्वास्थ्य विभाग ने बीते शुक्रवार को शासन को भेजी है। अपर निदेशक के नेतृत्व में गठित सात सदस्यीय कमेटी में सभी स्तर के चिकित्सकों को शामिल किया गया था कमेटी सदस्यों ने शासन की ओर से मांगी गई प्रत्येक टिप्पणी और सुझाव पर बिंदुवार रिपोर्ट तैयार की है।