22 फरवरी से हल्द्वानी से शुरु होगी पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए हैली सेवा

0
903

हल्द्वानी (महानाद) : 22 फरवरी से हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए हैली सेवा शुरु हो जायेगी।

उक्त जानकारी देते हुए एसडीएम पारितोष वर्मा ने बताया कि हैली सेवा का ट्रायल सफल होने पर डीजीसीए की अनुमति के बाद यह सेवा 22 फरवरी 2024 से प्रारम्भ होगी। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को गौलापार हैलीपेड से हेली सेवा हेतु ट्रायल किया गया था, इसके पश्चात नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा कुछ कार्य करने के निर्देश दिये गये थे।

वर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा हैलीपैड में हवाई यात्रा सुचारू हेतु आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर दिया है। 22 फरवरी से हल्द्वानी से पिथौरागढ, मुनस्यारी व चम्पावत के लिए हैली सेवा प्रारंभ कर दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here