spot_img
Friday, January 9, 2026
spot_img

चावल की बोरियों में छिपाकर कर रहा था 45 लाख कीमत के गांजे की तस्करी, पर बच न सका पुलिस की पैनी नजरों से

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : चावल की बोरियों में छिपाकर गांजे की तस्करी कर रहे तस्कर को आईटीआई थाना पुलिस ने अपनी पैनी नजर से खोज निकाला और जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दिनांक 30 सितम्बर 2025 को थाना आईटीआई प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह रौतेला व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर लोहियापुल क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आसमानी नीले रंग के कैन्टर (यूके 23 टी-4835) का रोकर उसकी तलाशी ली तो उसमें 231 कट्टे चावल व 9 कट्टों से 163 पैकेट भूरे टेप में पैक किया गया 162.05 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की बाजार कीमत 45 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है।

बरामदगी के आधार पर केन्टर चालक 34 साल के विक्की पुत्र खूब सिंह निवासी ग्राम भतगाँव, थाना भगतपुर, जनपद मुरादाबाद (उ.प्र.) के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20, 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर केन्टर व चावल को सीज कर दिया।

पूछताछ के दौरान विक्की ने बताया कि वह यह माल उड़ीसा से लाया था और इसे दढ़ियाल में सप्लाई करने वाला था।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने नशा तस्करों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ‘मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान को साकार करने के लिए ऊधम सिंह नगर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।’

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles