ऑनर किलिंग : चाचा-ताऊ ने पकड़े हाथ-पैर, पिता ने काट डाला गला

0
752

गोपालगंज (महानाद) : बिहार के गोपालगंज में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अपनी पसंद के लड़के से शादी करने की जिद अड़ी युवती को उसके परिवार ने मौत के घाट उतार दिया। उसके चाचा और ताऊ ने उसके हाथ-पैर पकड़े और उसके पिता ने सब्जी काटने में उपयोग होने वाले पहसुल से उसका गला काट दिया। युवती की मां अपनी बेटी को छोड़ देने की मिन्नतें करती रही लेकिन हत्यारों ने उसकी एक न सुनी और बेटी की हत्या कर उसका शव घर के पास खेत में फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

बता दें कि गोपालगंज के कोटवा गांव निवासी कलावती देवी ने बताया उसकी 19 साल की बेटी किरण मशानथाना गांव के एक युवक से प्रेम करती थी और उसी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी। लेकिन किरण के पिता इंद्रदेव राम को यह मंजूर नहीं था और वे उसकी शादी कहीं और करना चाहते थे।

कलावती ने बताया कि किरण ने अपनी पसंद के लड़के से शादी करने की बात कही लेकिन उसके पिता व चाचा ताऊ को वह लड़का पसंद नहीं था। जिस पर वे उसके खिलाफ हो गये। रविवार की रात को उसके पिता, चाचा और ताऊ घर पहुंचे और उसकी पिटाई शुरु कर दी। जब मैंने उसे बचाने की कोशिश की तो वे मुझे भी पीटने लगे। किरण अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगी। मां ने भी बेटी की जान की भीख मांगी लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा। किरण के चाचा अमरदेव राम और ताऊ आराज्ञा राम ने उसके हाथ-पैर पकड़ लिये और उसके पिता ने उसका गला काट दिया। जिस पर किरण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद आरोपी शव को उठाकर घर के पास खेत में फेंककर फरार हो गए।

ऑनर किलिंग की सूचना मिलने पर सोमवार सुबह गांव पहुंची पुलिस ने मां कलावती के बयान दर्ज किए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सदर SDPO (सब-डिवीजन पुलिस अफसर) संजीव कुमार ने जांच के बाद अपराधियों को गिरफ्तारी करने की बात कही है।

SDPO संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली। मौके पर इंस्पेक्टर ललन कुमार को भेज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की अब तक की जांच में सभी बातें साफ हो चुकी हैं। अपराधी भी जल्द ही पकड़े जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here