ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दो वाहनों की भीषण टक्कर, दो की मौत, कई घायल…

0
258

उत्तराखंड का टिहरी जिला हादसों का जिला बनता जा रहा है। जिले में लगातार चौथे दिन चौथा बड़ा हादसा हुआ है। यहां आज ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे (एनएच-58) पर दो वाहनों में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं वाहन के परखच्चे उड़ गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे (एनएच-58) पर तीनधारा के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां आज दोपहर करीब 12 बजे बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य चार घायल बताए जा रहे हैं। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई।

वहीं राहगिरों ने आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घायलों की पहचान महेश वर्मा पुत्र रामदीन निवासी कस्बा बीसलपुर जिला पीलीभीत उम्र 45 वर्ष, धर्मपाल पुत्र रामखेलावन निवासी उम्र 30 वर्ष, महेंद्र पुत्र कोमल, नरेश पुत्र डोरीलाल उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है।

वहीं मृतकों की पहचान रमेश पुत्र जसवंत निवासी उम्र 40 वर्ष निवासी निवासी कस्बा बीसलपुर जिला पीलीभीत और सोहन सिंह पुंडीर पुत्र दानवीर पुंडीर निवासी ग्राम चिलेडी पोस्ट थाती बडियारगढ़ टिहरी गढ़वाल उम्र 28 वर्ष ड्राइवर के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसा किन कारणों से हुआ अभीतक इसका पता नहीं चल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here