पति-पत्नी गिरफ्तार, ये लगे हैं आरोप

0
906

हल्द्वानी (महानाद) : हल्द्वानी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

आपको बता दें कि दिनांक 21.03.2024 को थानाध्यक्ष मुखानी पंकज जोशी द्वारा धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम शेखर चंद पांडे पुत्र गणेश दत्त पांडे निवासी छड़ायल नयाबाद आदि पंजीकृत करते हुए बताया था कि अभियुक्त गण 1-शेखर चन्द्र पाण्डे पुत्र गणेश दत्त पाण्डे तथा 2- तनूजा पाण्डे पत्नी शेखर चन्द्र पाण्डे निवासीगण छड़ायल नयाबाद, थाना मुखानी, जनपद नैनीताल का एक सुसंगठित गिरोह है। इस गिरोह का मुख्य लीडर शेखर पाण्डे तथा सदस्य तनूजा पाण्डे है। यह गैंग थाना क्षेत्रान्तर्गत एक ही जमीन की रजिस्ट्री एक से अधिक व्यक्तियों को कर धनोपार्जन कर आर्थिक लाभ अर्जित कर रहे है। इनके विरुद्ध थाना मुखानी पर जमीन से सम्बन्धित धोखाधड़ी करने के संयुक्त रूप से कई अभियोग पंजीकृत हैं। मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी उमेश मलिक के सुपुर्द की गई थी।

उक्त मामले में दोनों पति-पत्नी शेखर चंद्र पांडे व तनुजा पांडे गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु कोतवाल हल्द्वानी उमेश मलिक द्वारा 55 सीआरपीसी का नोटिस गिरफ्तारी हेतु दियागया था। उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए दिनांक 21.08.2024 को थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शेखर पांडे पुत्र गणेश दत्त पांडे (उम्र 40 वर्ष) व तनुजा पांडे पत्नी शेखर चंद पांडे (उम्र 34 वर्ष) निवासीगण छड़ायल, नयाबाद, मुखानी जनपद नैनीताल को डूंगरपुर, हल्दुचौड़ से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

पुलिस टीम में एसआई बलवंत कंबोज, कां. रविंद्र खाती तथा हे.कां. आशा शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here