उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी है। तबादलों के बीच टिहरी जिलाधिकारी सौरभ गहरवार का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। उनके अचानक हुए ट्रांसफर के बाद उनके इस्तीफे की चर्चाएं हो रही थी। लेकिन इसे अफवाह बताया जा रहा है। अब आईएएस गहवार चार जुलाई को अपनी नई जिम्मेदारी संभालने वाले है। उन्हें रुद्रप्रयाग डीएम की कुर्सी दी गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड शासन ने टिहरी और रुद्रप्रयाग के डीएम का अचानक ट्रांसफर कर दिया थ। जिसके बाद आईएएस सौरभ गहरवार नाराज बताये जा रहे थे। उन्होंने अपना चार्ज टिहरी के सीडीओ मनीष कुमार को दे दिया। उनकी नाराजगी और इस्तीफे की चर्चाओं के बीच बताया जा रहा है कि कमिश्नर विनय शंकर पांडे टिहरी पहुंचे। उन्होंने इस मामले पर सौरभ गहरवार से विस्तार से बात की।
बताया जा रहा है कि सौरभ गहरवार अब 4 जुलाई को सौरभ गहरवार रुद्रप्रयाग जाकर अपना चार्ज संभालेंगे। जबकि मयूर दीक्षित आज टिहरी डीएम का कार्यभार ग्रहण करेंगे।बता दें कि डॉ. सौरभ गहरवार, रोशन जैकब कहलाते हैं। वह डीएम के साथ साथ जन सेवा भी करते है।छुट्टी के दिन वह अस्पताल पहुंच अल्ट्रासाउंड कर मरीजों को सौगात देते हैं।