ओम बिरला फिर बने लोकसभा अध्यक्ष: तो क्या चुनाव कराकर कोई नई संभावना तलाशना चाहता था इंडिया गठबंधन?

3
811
ओम बिरला

विकास अग्रवाल
महानाद डेस्क : लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद ओम बिरला को लोकसभा का दूसरी बार स्पीकर चुन लिया गया है। बिरला को ध्वनिमत से स्पीकर चुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी नए स्पीकर ओम बिरला को परंपरा के अनुसार उनके आसन तक लेकर गए। लोकसभा स्पीकर का चुनाव होते ही प्रोटेम स्पीकर भृतहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला को लोकसभा का स्पीकर बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह आदि ने प्रस्ताव का समर्थन किया। बिरला दूसरीह बार लोकसभा स्पीकर तथा तीसरी बार लोकसभा के सांसद निर्वाचित हुए हैं

वहीं शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद सावंत ने विपक्षी गठबंधन के लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार के. सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे विपक्षी सांसदों ने अपना समर्थन दिया। टीएमसी ने भी के. सुरेश के नाम का समर्थन करने का एलान किया था।

जबकि इंडिया गठबंधन को पता था कि उनके पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है, बावजूद उसके अपना उम्मीदवार उतारने से लगता है कि लोकसभा स्पीकर का चुनाव कराकर विपक्ष कोई नई संभावना तलाशना चाहता था। 18वीं लोकसभा में कमजोर हुई भाजपा (जिसे अपने दम पर पूर्ण बहुमत नहीं मिला है) से शायद इंडिया गठबंधन को लग रहा था कि यदि एनडीए के कुछ अंदर से नाराज दल यदि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के सुरेश को वोट देकर जिता दें तो उन्हें एनडीए नीत भाजपा सरकार को गिराने का रास्ता मिल सकता है।

वरना लोकसभा में सांसदों की स्थित से बिल्कुल साफ था कि एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला का जीतना तय है। क्योंकि एनडीए के पास बहुमत से 22 सांसद ज्यादा 294 सासंद हैं जबकि इंडिया गठबंधन के पास केवल 233 सांसद हैं।

वहीं, लोकसभा स्पीकर चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष के पद पर विराजमान हुए हैं। आपको और इस पूरे सदन को मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इस पूरे सदन की तरफ से भी आपको अनेक-अनेक शुभकामनाएं। अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होने से आपको बहुत बड़ा दायित्व मिल रहा है। आपके अनुभव और हमारे अनुभव से हमें विश्वास है कि आप हम सभी का मार्गदर्शन करेंगे। मुझे विश्वास है कि आप हर कदम पर नए कीर्तिमान गढ़ते रहेंगे। 18वीं लोकसभा में स्पीकर का कार्यभार दूसरी बार संभालना अपने आप में रिकॉर्ड है। बलराम जाखड़ जी पहले ऐसे अध्यक्ष थे, जो लगातार दो बार अपना कार्यकाल पूरा कर पाए थे। उनके बाद अब आपको यह उपलब्धि मिली है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ज्यादातर स्पीकर या तो चुनाव नहीं लड़े हैं या जीतकर नहीं आए हैं। आप समझ सकते हैं कि स्पीकर का काम कितना मुश्किल है कि उनका जीतना मुश्किल हो जाता है। आपने दोबारा जीतकर नया इतिहास गढ़ा है। इस सदन के ज्यादातर सासंद आपसे परिचित हैं और पिछली बार मैंने आपके संबंध में काफी कुछ बातें रखीं थी। आज उन्हें दोहराऊंगा नहीं लेकिन आप जिस तरह से सांसद के रूप में काम करते हैं, वह जानने योग्य और सीखने योग्य हैं। युवा सांसद भी आपसे प्रेरणा लेंगे। आपने अपने क्षेत्र में जिस तरह से स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु अभियान चलाया, वह वाकई प्रेरक है।

3 COMMENTS

  1. We’re a gaggle of volunteers and staring a neww scheme in ourr community.
    Your sitre pprovided us with helpful ino too work on. You’ve performed ann impressive jobb and ouur entire grfoup will likeoy be thnkful tto you.

  2. I aam realpy impresseed wwith your writing skills aas ell aas with
    tthe layout onn yur blog. Is thiss a paiud theme or diid
    yyou modify iit yourself? Anywaay keep upp thhe niice qualiy writing, it’s
    rade to seee a nce blkog liike this one nowadays.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here