कल सोमवार को जा रहे हैं हल्द्वानी तो जान ले पुलिस का डायवर्जन प्लान

1
520
डायवर्जन

हल्द्वानी (महानाद) : मां नन्दा-सुनन्दा दिव्य ज्योति महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कल दिनांक 09.09.2024 को कदली वृक्ष लाने के दौरान पुलिस ने यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन प्लान दिनांक 09.09.2024 को 11ः30 बजे से यात्रा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

– कदली वृक्ष यात्रा वीर शिवा स्कूल से हाईडिल तिराहे के मध्य होने पर शहर हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन आवास विकास तिराहे से डायवर्ट होकर रोड के दाहिने भाग से होकर जायेंगे।

– जब यात्रा हाईडिल तिराहे से पनचक्की की ओर प्रस्थान करेगी तब समस्त प्रकार के वाहन आवास विकास तिराहे से नैनीताल रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

– पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले एवं पनचक्की रोड को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन कॉलटैक्स तिराहे से हाईडिल तिराहा होते हुए तिकोनिया से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

– यात्रा प्रारम्भ होने से समाप्ति तक समस्त प्रकार का वाहनों का कॉलटैक्स तिराहा / हाईडिल तिराहा से पनचक्की तिराहा की ओर प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

– लालडांट तिराहे से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन लालडांट तिराहे से मुखानी चौराहा होते हुए अर्बन बैंक तिराहा /कालाढूंगी तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

– कदली वृक्ष यात्रा लालडांट तिराहा से ऊँचापुल के मध्य होने पर मुखानी चौराहा से लालडांट की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन पीलीकोठी तिराहे से डायवर्ट होकर नीम का पेड़ होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

– ऊँचापुल तिराहे से चौफला चौराहा होते हुए चम्बल पुल की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन ऊँचापुल तिराहे से डायवर्ट होकर कुसुमखेड़ा तिराहे से लालडांट तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा से अर्बन बैंक तिराहा /कालाढूंगी तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

– कदली वृक्ष यात्रा पनचक्की तिराहे से पानी की टंकी के मध्य होने पर मुखानी चौराहा से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन मुखानी चौराहे से डायवर्ट होकर अर्बन बैंक तिराहा /कालाढूंगी तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

– कदली वृक्ष यात्रा पानी की टंकी से डिग्री कॉलेज तिराहे के मध्य होने पर तिकोनिया चौराहे से कुल्यालपुरा चौराहे की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

– पानी की टंकी से कुल्यालपुरा चौराहे की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

– दोनहरिया तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

– डिग्री कॉलेज तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहे की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

– नवाबी रोड कलावती चौराहे से कुल्यालपुरा चौराहे की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

– कदली वृक्ष यात्रा डिग्री कॉलेज तिराहे से आवास विकास तिराहे के मध्य होने पर शहर हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तिकोनिया चौराहे से डायवर्ट होकर कैनाल रोड होते हुए कुल्यालपुरा से दोनहरिया से पनचक्की होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

– कदली वृक्ष यात्रा के प्रस्थान / आगमन के दौरान तिकोनिया चौराहे से ठंडी सडक होते हुए आवास विकास तिराहे की ओर आने-जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

1 COMMENT

  1. What a great story! I’m so glad you shared it. The data you supplied was both practical and simple to grasp. Your ability to simplify otherwise difficult ideas is much appreciated. Anyone interested in learning more about this subject would benefit greatly from reading this.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here