काशीपुर-जसपुर-रामनगर में दिखें सांप तो घबरायें नहीं, इन नंबरों पर करें फोन

0
1991

रामनगर (महानाद) : वर्षाकाल में सांप व जहरीले जीवों के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिती वन प्रभाग रामनगर ने एक क्विक रिस्पॉॅन्स टीम का गठन किया है। यदि आपको काशीपुर-जसपुर-रामनगर क्षेत्र में कहीं सांप या अन्य जहरीले जानवर दिखाई दें तो आप उक्त टीम से सम्पर्क कर सकते हैं।

प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिती वन प्रभाग रामनगर प्रकाश चन्द्र आर्य ने एक पत्र जारी कर कहा है कि वर्षाकाल में अक्सर सांप व जहरीले जीवों का खतरा बढ़ जाता है तथा घरों के आस-पास सांप दिखाई देते हैं। सांपों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया है। वन विभाग आपसे अपील करता है कि सांप दिखाई देने पर दहशत में न आये, सावधानी बरतें। कोबरा व रसल वाइपर खतरनाक श्रेणी के सांप हैं जिन्हें बिल्कुल नहीं छेड़ें। सांप के काटने पर तुरन्त चिकित्सकीय उपचार दिलवायें। किसी घर में या आसपास कहीं भी सांप दिखाई देता है तो निम्न नम्बरों पर सूचित करें –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here