आपका स्मार्टफोन है पुराना, तो आपके फोन में इस दिन से काम नहीं करेगा WhatsApp…

0
55

WhatsApp Update: आज के वक्त में WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। वॉट्सऐप के बिना एक दिन भी कल्पना नहीं की जा सकती है। लेकिन इसी  वॉट्सऐप से जुड़ी बड़ी अपडेट है। अगर आपका स्मार्टफोन पुराना है, तो आपके फोन में WhatsApp काम नहीं करेगा। जी हां बताया जा रहा है कि 24 अक्टूबर से पुराने एंड्रॉइड और iOS वर्जन पर WhatsApp नहीं चलेगा। ऐसे में बेहतर होगा कि समय रहते अपने स्मार्टफोन को बदल दें।

मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp एंड्रॉइड ओएस वर्जन 4.1 और पुराने वर्जन को सपोर्ट नहीं करेगा। कंपनी के ऑफिशियल साइट पर FAQ सेक्शन में वॉट्सऐप सपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं कि आखिर कब से सपोर्ट बंद होने वाला है और सपोर्ट बंद होने के बाद कौन-कौन से स्मार्टफोन्स पर WhatsApp चलना बंद हो जाएगा।

बताया जा रहा है कि अभी यह ऐप एंड्रॉयड वर्जन 4.1 और इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट करता है. वहीं, एपल आईफोन की अगर बात करें तो iOS 12 और इससे ऊपर के सभी वर्जन पर वॉट्सऐप काम करता है। 24 अक्टूबर 2023 के बाद से केवल एंड्रॉयड वर्जन 5.0 और इससे ऊपर के ओएस पर काम करने वाले डिवाइस पर ही वॉट्सऐप काम करेगा। इस लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 समेत कुल 16 स्मार्टफोन शामिल हैं।

इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा Whatsapp

  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 2
  • एचटीसी वन
  • सैमसंग गैलेक्सी एस2
  • एचटीसी डिज़ायर एचडी
  • सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस
  • एचटीसी सेंसेशन
  • सैमसंग गैलेक्सी टैब 10.1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here