आईजीएल ने आयोजित किया वार्षिक क्रिकेट लीग टूर्नामेंट

0
153

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड (आईजीएल) के आंतरिक कर्मचारियों का वार्षिक क्रिकेट लीग टूर्नामेंट रेड, ब्लू, ग्रीन और यलो कुल 4 टीमों के बीच खेला गया। टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मैच में टीम रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 167 रन का लक्ष्य देकर टीम ब्लू को 10 रनों से पराजित किया।

मैच के बाद आईजीएल काशीपुर के अधिशासी निदेशक सुधीर अग्रवाल ने प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ललित राजपूत, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शशांक सिलेरियो, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अमित यादव तथा विजेता उपविजेता टीम सहित टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए लगे सभी आधिकारिक व्यक्तियों को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर वाइस प्रेसीडेंट प्रशासन एवं वित्त मधुप मिश्रा, मानव संसाधन विभागाध्यक्ष राकेश कुमार, मंजूनाथ, मानव शर्मा, आरसी उपाध्याय, इमरान हुसैन, एके चहल सहित आईजीएल के अनेक अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन प्रशासन विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक विक्रांत चौधरी ने किया।