रामनगर के पूछड़ी में अवैध कच्ची शराब का धंधा जोरों पर, लोगों में आक्रोश

0
427

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : नगर के ग्रामीण क्षेत्र नई बस्ती, पूछड़ी में कच्ची शराब का अवैध धंधा जोरों पर है जिससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

बता दें कि नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके नई बस्ती, पूछड़ी में बिहारी टप्पर बस्ती सहित कई जगहों पर कच्ची शराब का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है। सूत्रों की माने तो आजकल एक महिला भी अपने घर में कच्ची शराब का धंधा चला रही है जिसकी चर्चा आम हो चुकी है परंतु संबंधित विभाग बेखबर दिखाई दे रहे हैं।

सोचने वाली बात यह है कि वाहनों के माध्यम थारी बेरी से कच्ची शराब क्षेत्र में लाकर दी जाती है जिसको यह लोग गरीब मजदूरों को बेचते हैं जिसका सेवन कर ज्यादातर लोग अपने घरों में लड़ाई झगड़ा करते हैं तथा अपनी मेहनत की कमाई को कच्ची शराब पीकर बर्बाद कर देते हैं। जहां पैसा तो बर्बाद होता ही है इनके शरीर पर भी काफी प्रभाव पड़ता है। कई लोग कच्ची शराब के सेवन से अपनी जान तक गंवा बैठे हैं। आस पास के रहने वालों की माने तो ग्राम पूछड़ी, नई बस्ती में एकाध जगह कच्ची शराब बेची जाती थी, परंतु आज कई जगह कच्ची शराब का कारोबार करके मोटी कमाई कर रहे हैं। इन्हें सिर्फ इन्हें सिर्फ अपनी मोटी कमाई से मतलब है, किसी के स्वास्थ्य से कोई लेना देना नहीं है।

वहीं दूसरी ओर महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है। अक्सर शराब पीकर लोग हुड़दंग मचाते हैं तथा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार तक कर देते हैं। फिलहाल अब देखना यह है कि इन शराब तस्करों के विरुद्ध कब कार्रवाई होती है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा। उक्त शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई ना होने के चलते क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है उनका कहना है कि यदि शीघ्र ही कच्ची शराब के अवैध कारोबार को बंद नहीं किया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।