मुजफ्फरनगर (महानाद) : थाना बुढाना पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए टॉप-10 में शामिल हिस्ट्रीशीटर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सैकड़ों की मात्रा में बने-अधबने तमंचे व अन्य शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि विगत रात्रि को चौकिंग के दौरान मुखबिर ने बुढाना पुलिस को सूचना दी कि नदी मन्दिर के पीछे से बुढाना शुगर मिल पर जाने वाले रास्ते पर बंद पड़े मकान में अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने बताये गये स्थान पर छापा मारकर मौके से 4 अभियुक्तों को अवैध हथियार बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त –
1. जाबिर पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम जौला, बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर। (टॉप-10/ हिस्ट्रीशीटर अपराधी)
2. सुभाष पुत्र कालूराम निवासी ग्राम शाहपुर बटावली, थाना बहसूमा, जनपद मेरठ।
3. महबूब पुत्र फजरा निवासी ग्राम जौला, बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
4. शौकत पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम निरपुड़ा थाना दोघट जनपद बागपत।
पूछताछ करने पर चारों ने बताया कि चुनाव के दौरान अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ जाती है, जिसके कारण हमने अपने साथियों के साथ मिलकर इस स्थान पर अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य शुरू कर दिया। क्योंकि यह काफी सुनसान इलाका है तथा यहां कोई आता-जाता नहीं है। हम अवैध हथियारों को सस्ते दामों पर बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित कर हम आपस में बांट लेते हैं।
बरामदगी-
26 तमंचे 315 बोर बने हुए।
8 तमंचे 12 बोर बने हुए।
2 तमंचे 32 बोर बने हुए।
3 पौना 315 बोर बने हुए।
4 पौना 12 बोर बने हुए।
1 बन्दूक देशी 12 बोर बनी हुई।
51 तमंचे अधबने 12 बोर ।
30 तमंचे अधबने 315 बोर।
22 पौना अधबने 12 बोर।
3 पौना अधबने 315 बोर।
40 नाल लोहा (छोटी व बडी नाल)।
10 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
8 जिन्दा कारतूस 12 बोर।
5 खोका कारतूस 315 बोर।
5 खोका कारतूस 12 बोर।
अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण 97 गुटके लोहे के, 02 लोहे काटने की आरी, 01 पैकेट ब्लेड आरी, 09 रेती, 04 हथौडी, 05 छैनी, 02 प्लास, 02 सिन्डयासी, 02 पेचकस, 03 सुम्मी, 40 लकडी के गुटके चाप लगाने वाले, 05 किलो ग्राम लोहे की पत्ती व चाप जिनके हैमर व ट्रैगर बनते है, 02 ड्रिल मशीन, 03 जम्मुड, 05 तमंचे की बट व बॉडी, 02 किलोग्राम रिपिट व पेच, 01 ग्राइन्डर, 06 ग्राइन्डर के पत्ते, इमरजेसी लाईट व डोरी बरामद की।
एसएसपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जाबिर थाना बुढाना का टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में 1 दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। थाना बुढाना पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य के लिये एसएसपी मुजफ्फर नगर द्वारा पुलिस टीम को 10,000/- रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
Your means of explaining all in this article is genuinely pleasant, all be capable of without difficulty understand it, Thanks a lot.
Hi there! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
I’m trying to get my blog to rank for some
targeted keywords but I’m not seeing very good success.
If you know of any please share. Many thanks!