टैक्सी चालको के लिए जरूरी खबर, पीली नंबर प्लेट के बिना नहीं होगा संचालन…

145
1830
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड में परिवहन विभाग से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। अगर आप बाइक टैक्सी चालक है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। क्योंकि विभाग ने बाइक टैक्सी चालको के लिए बड़ा आदेश जारी किया है। अगर कोई विभाग के नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आइए जानते है किस पर और क्यों होगी कार्रवाई…
मिली जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से जारी आदेश में लिखा है कि प्राइवेट नंबर प्लेट पर बाइक टैक्सियों का संचालन नहीं किया जा सकेगा। इस आदेश पर रैपिडो कंपनी ने आपत्ति जताकर नियमों का हवाला दिया। जिस पर परिवहन विभाग ने जवाब दिया कि प्रावइेट नंबर प्लेट वाली गाड़ी पर सवारी का बीमा नहीं होता, वहीं बगैर व्यावयासिक पंजीकरण के महिलाओं का बाइक टैक्सी में सफर करना भी सुरक्षित नहीं है। इसलिए बगैर पीली नंबर प्लेट के बाइक टैक्सी का संचालन नहीं हो सकेगा।
गौरतलब है कि शहर में कई कंपनियां निजी नंबर प्लेट पर बाइक टैक्सी का संचालन करा रही हैं। इसे लेकर अब परिवहन विभाग सख्त हो गया है। बिना पीली नंबर प्लेट के बाइक टैक्सी का संचालन नहीं हो सकेगा। ऐसा करने पर विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here