ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, ये ट्रेने रहेगी रद्द…

0
368

ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। अगले कुछ दिन उत्तराखंड से चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त की गई है। साथ ही कई ट्रेनों का रूट बदला जा रहा है। बताया जा रहा है कि बरेली-शाहजहांपुर रेलखंड के बीच रसुइया और बंथरा रेलवे स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है।इसके कारण मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 12 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। जबकि 10 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इसके अलावा पांच ट्रेनों को रास्ते में रोककर चलाया जाएगा।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रेलवे ने काठगोदाम स्टेशन से खुलने वाले कई ट्रेनों के 6 से 12 अप्रैल तक रूट डायवर्ट किए हैं। उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन शाहजहांपुर रेल खंड के मध्य स्थित रसुइया एवं बंथरा रेलवे स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किए जाने को लेकर 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक अप/डाउन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • 14235-36 बरेली-बनारस एक्सप्रेस 7 से 11 अप्रैल
  • 14307-08 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस 8 से 12 अप्रैल
  • 15011-12 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 8 से 11 अप्रैल
  • 12583-84 लखनऊ-आनंदविहार डबल डेकर 9 व 11 अप्रैल
  • 22453-54 राज्यरानी एक्सप्रेस 8 से 12 अप्रैल
  • 15119-20 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस 8 से 12 अप्रैल
  • 14511-12 नौचंदी एक्सप्रेस 9 से 12 अप्रैल
  • 15127-28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 8 से 12 अप्रैल
  • 15909-10 अवध-असम एक्सप्रेस 6 से 13 अप्रैल
  • 12369-70 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस 8 से 11 अप्रैल
  • 12327-28 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस 7 से 12 अप्रैल
  • 04379-80 रोजा-बरेली पैसेंजर 8 से 12 अप्रैल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here