देहरादून में अब इस रूट पर भी चलेगी स्मार्ट बसे, इतना होगा किराया…

0
190

Dehradun News: अगर आप सहस्त्रधारा का सफर करते है तो आपके लिए खुशखबरी है। अब स्मार्ट बसों का संचालन सहस्रधारा रूट पर भी शुरू हो गया है। इस रूट पर पांच बसें लगाई गई हैं। यह रूट 21 किलोमीटर का है। इस रूट पर 37 स्टापेज तय किए गए हैं। महापौर सुनील उनियाल गामा और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट बसों को हरी झंडी दिखाकर सहस्रधारा के लिए रवाना किया।

आइएसबीटी-सहस्रधारा रूट पर बस के स्टापेज और किराया

बस का न्यूनतम किराया 10 रुपये तय किया गया है, जबकि पूरा सफर (आइएसबीटी से सहस्रधारा तक) करने पर अधिकतम 55 रुपये अदा करने होंगे।बस आइएसबीटी, शिमला बाईपास, माजरा, आइटीआइ निरंजनपुर, सब्जी मंडी चौक, पटेलनगर पुलिस चौकी, लाल पुल, पीएनबी पटेलनगर, माता वाला बाग, सहारनुपर चौक, रेलवे स्टेशन, प्रिंस चौक, साइबर पुलिस स्टेशन, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, गांधी पार्क, सेंट जोजफ्स एकेडमी, सचिवालय, बहल चौक, दिलाराम चौक, मधुबन होटल, अजंता चौक, कंडोली, एनआइवीएच बैक गेट, बाला सुंदरी मंदिर, दुर्गा विहार, हैप्पी एन्क्लेव, पालीकिड स्कूल, राजुपर रोड एन्क्लेव, आइटी पार्क, गुजराड़ा मानसिंह रोड, तिब्बतन कालोनी, किरशाली ग्राम, कुल्हान ग्राम, पैसेफिक गोल्फ, सहस्त्रधारा पर रुकती हुई जाएगी।

गौरतलब है कि स्मार्ट इलेक्ट्रिक एसी बसों के बेड़े का निरंतर विस्तार हो रहा है। सेलाकुई, राजपुर और जौलीग्रांट रूट पर ये बसें पहले से चल रही थीं। अब सहस्त्रधारा के लिए भी बसों का संचालन शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि अब तक स्मार्ट सिटी के बेड़े में 15 बसें थीं और अब यह संख्या 20 हो गई है। बताया जा रहा है कि भविष्य में स्मार्ट सिटी के बेड़े में 10 और बसों को शामिल किया जाएगा।