हल्द्वानी ब्रेकिंग : दिनदहाड़े कॉलेज के सामने अज्ञात लोगों ने छात्र को चाकू से गोदा

0
382

सलीम अहमद
हल्द्वानी (महानाद): दिनदहाड़े कॉलेज के सामने अज्ञात लोगों ने एक छात्र को चाकू से गोदकर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

बता दें कि ठंडी सड़क स्थित तेग बहादुर स्कूल, हल्द्वानी के सामने बुलेट सवार लोगों ने 17 वर्षीय कक्षा 10 के छात्र सिद्धार्थ को चाकू से गोद कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। बुरी तरह से घायल छात्र की चीख-पुकार सुनकर आसपास के राहगीर मौके पर पहुंचे तथा आनन-फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर आरोपियों की पहचान कर रही है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

बताया जा रहा है कि छात्रों के दो गुटों में आपसी विवाद होने के कारण उक्त घटना घटी है। छात्र को कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां हालत बिगड़ने पर बृजलाल चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

फिलहाल दिनदहाड़े हुई घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। अब देखना है कि पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है।