काशीपुर में चोरों ने फिर दिया चोरी को अंजाम, घर के ताले तोड़कर नगदी सहित चुराये सोने-चांदी के आभषूण

0
1079

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नगर क्षेत्र में चोरों ने फिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात चोर एक बंद घर के ताले तोड़कर अलमारी में रखी 11 हजार की नगदी सहित सोने-चांदी से आभूषण चोरी कर ले गए। पीड़ित ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

खड़कपुर देवीपुरा निवासी चंद्रपाल ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 8 नवंबर को वह परिवार के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने मुरादाबाद गए थे। शुक्रवार की सुबह घर लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी के ताले टूटे मिले। कमरे में सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा मिला।

चंद्रपाल ने बताया कि चोर अलमारी में रखी 11,000 की नगदी, सोने की एक अंगूठी, सोने की गले की चेन, गले की कंठी, सोने के एक जोड़ी झुमके, सोने के एक जोड़ी कंगन, चांदी की एक जोड़ी पायल, चांदी की एक जोड़ी गले की चेन चोरी कर ले गए। चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे पर कपड़ा डालकर घटना को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर चोर दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

आपको बता दें कि क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। कुछ दिन पहले चोर बाजपुर रोड पर दवा इंडिया स्टोर का ताला तोड़कर पैसे चुरा ले गये थे। जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है। वहीं अभी विगत दिनों प्रकाश रेजीडेंसी में चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़ कर चोरी की थी वहीं आवास विकास में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जहां पुलिस प्रकाश रेजीडेंसी व आवास में हुई चोरी के खुलासे का दावा कर रही है वहीं चोरों को पकड़े जाने के बाद पुलिस ने प्रकाश रेजीडेंसी निवासी पड़ित को चोरी के माल की शिानाख्त के लिए अभी तक नहीं बुलाया है।

उधर, चोर मुरादाबाद रोड, शहीद पेट्रोल पंप के पास स्थित इकराम ट्रेडर्स की दुकान में एक हफ्ते में दो बार चोरी कर चुके हैं।