जसपुर (महानाद) : एक महिला ने अपने ससुरालियों पर दहेज मांगने और उसके पति द्वारा उसका साथ देने पर उसे मारपीट कर बेहोश करने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
ग्राम कलियावाला, जसपुर निवासी सहरून ने पुलिस को तहरीर देकर ताया कि वर्ष 2009 में उसकी शादी नसीम अहमद पुत्र समीद अहमद के साथ हुई थी, उसके छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं। उसके ससुराल वाले जिसमें उसकी की सास सईदन पत्नी समीद अहमद, देवर सलीम, ईशु पुत्रगण समीद अहमद व देवरानी परवीन पत्नी सलीम निवासीगण कलियावाला, जसपुर उसे व उसके पति नसीम अहमद को बिना वजह परेशान करते हैं तथा किसी ना किसी बहाने से लड़ाई झगड़ा व मारपीट व परेशान करते हैं और उसे अपने मायके से एक लाख रुपये लाने के लिये कहते हैं। सहरून ने बताया कि उसके मना करने पर ये लोग उसे बुरी तरह मारते पीटते है तथा उसके पति के कहने पर कि उसके मायके वालों ने जो देना था, वह दे दिया, अब उनसे क्यों कहते हो तो उक्त लाग उसके पति को भी मारते हैं।
सहरून ने बताया कि दिनांक 21.11.2024 को जब उसका पति काम पर जाने लगा तभी उक्त सभी लोगों ने उसके पति को रास्ते में पकड़ लिया और गाली गलौच देकर जान से मारने की धमकी देकर बोले कि तम अपनी पत्नी का साथ देता है, आज तुझे हम बताते हैं और उक्त लोगों ने उसके पति को मारना-पीटना शुरू कर दिया। उसके देवर सलीम जिसके हाथ में हेलमेट था उससे उसके पति के सिर पर मारा जिससे उसके सिर पर गुम चोट आयी है। उक्त लोगों द्वारा ज्यादा मारने से उसका पति बेहोश हो गया। मौके पर असपास के लोग आ गये और भीड़ होने पर उक्त लोग वहां से चले गये। सहरून ने बताया कि उसे मारपीट के बारे में पता चलने पर वह मौके पर आ गयी और अपने पति को लेकर बेहोश हालत में थाने ले गई जहां से थाने वालों ने उन्हें अस्पताल भेज दिया।
उसने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने उसका कमरा व रसोई पूर्व में कई बार तोड़ दी और घर से निकलने को कह दिया और बोले की यह जगह हमारी है, तुम्हारा कोई हक नहीं है। ये लोग उसे धमकी देते हैं कि हम कोई दवाई खा लेंगे और तुम्हें फंसा देगे। उसे उक्त लोगो से सख्त खतरा बना हुआ है। पूर्व मे भी ये लोग उसके व उसके पति के साथ मारपीट कर चुके है। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
सहरून की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सईदन, सलीम, ईशु व परवीन के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 351(2) 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआइ्र ललित सिंह दिगारी केसुपुर्द की है।