हरिद्वार पंचायत चुनाव में टिकट को लेकर मचा सियासी घमासान, कार्यकर्ताओं ने किया बवाल…

0
89

Politics News: उत्तराखंड में हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। सियासी हलचल के बीच बीजेपी दफ्तर में बवाल की खबरें आ रही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय में टिकट आवंटन को लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं व नेताओं के बीच झड़प भी हो गई। कार्यकर्ताओं ने टिकट बेचने जैसे गंभीर आरोप लगाएं है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं ने टिकट न मिलने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने आज भाजपा ज़िला कार्यालय पहुंचकर ज़ोरदार हंगामा किया। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं ने ज़िला अध्यक्ष जयपाल चौहान के खिलाफ नारेबाजी तो की ही, ज़िला अध्यक्ष के समर्थकों से झड़प भी हो गई। नाराज़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे में पैसों के लेनदेन का आरोप लगाया है।

बताया जा रहा है कि पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को टिकट का ऐलान किया तो जिन लोगों को टिकट मिले, वो ज़ोर-शोर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन जिला पंचायत सदस्य की सीट के लिए जिन दावेदारों को टिकट नहीं मिले, उनकी नाराज़गी भी खुलकर सामने आ रही है।