उत्तराखंड में अब अंग्रेजी में विज्ञान पढ़ाने की बाध्यता खत्म, विभाग ने लिया यू-टर्न…

0
241
Uttarakhand News देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि अंग्रेजी में शिक्षा को लेकर विभाग ने यू-टर्न ले लिया है। अब सरकारी स्कूलों में विज्ञान की पढ़ाई को अंग्रेजी में ही कराए जाने की बाध्यता को खत्म कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सभी सीईओ को नई व्यवस्था लागू करने के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले शिक्षा विभाग ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया था। इस फैसले के तहत अंग्रेजी में विज्ञान की पढ़ाई सरकारी स्कूलों में कराई जानी थी। लेकिन अब इस फैसले को पलट दिया गया है।
बताया जा रहा है कि कक्षा तीन से अंग्रेजी में विज्ञान की पढ़ाई शुरू करने का फैसला कुछ जल्दबाजी भरा रहा। सरकारी स्कूलों में पहली, दूसरी कक्षा में भाषाई रूप से अपेक्षाकृत कमजोर रहने वाले छात्र-छात्रों पर अंग्रेजी का एकाएक बड़ा बोझ आ गया। इस वजह से इस फैसले को बदला जा रहा है।