भारी बारिश की आशंका को देखते हुए डीएम उधम सिंह नगर ने कर दी कल की छुट्टी

0
1090

रुद्रपुर (महानाद) : भारी बारिश की आशंका को देखते हुए डीएम उधम सिंह नगर उदयराज सिंह ने कल 22.07.2024 को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी कर दी है।

जिलाधिकारी ने छुट्टी का आदेश जारी करते हुए बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 22.07.2024 को जनपद ऊधम सिंह नगर अन्तर्गत अनेक जगह भारी से बहुत भारी वर्षा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति से अत्यन्त तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किये जा रहे बुलेटिन एवं एडवाइजरी तथा वर्तमान में जनपद अन्तर्गत एवं पहाड़ी जनपदों में हो रही लगातार वर्षा से नदी-नालों का जलस्तर अधिक से अधिक बढ़ने की सम्भावना के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा-30(2) में प्रदत्त शक्तियों और कुल्य के आधार पर छात्रहित एवं बाल्यहित को देखते हुए (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त राजकीय/परिषदीय/सहायता प्राप्त /मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केंन्द्रो का संचालन दिनांक 22.07.2024 (सोमवार) को बन्द रहेगा।

निर्देशित किया जाता है कि समस्त तहसील एवं सम्बन्धित विभाग उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई विद्यालय उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अन्तर्गत उनके विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here